
STET Certificate कब मिलेगा : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी स्टेट पास कर लिया है और इंतिजार कर रहे है की STET Certificate का की कब मिलेगा और BPSC TRE-4 मे अप्लाइ करने का सोच रहे है तो आप बहुत अच्छा जगह पे आए है जिसमे आपको बताया जाएगा की Stet का original सर्टिफिकेट कब मिलेगा और क्या web copy से TRE-4 भर सकते है की नही और Original Certificate बनवाने मे कौन कौन से document लगता है तो आज हम हर सवाल का जवाब Clear देने वाले है इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे |
दोस्तों मैं आपको साफ साफ बता दु की STET Exam देने के बाद तुरंत Original सर्टिफिकेट नहीं मिलता है | इसमे होता क्या है की पहले रिजल्ट declare होता है उसके बाद फिर मेरिट और वेरीफिकेशन प्रोसेस होता है उसके बाद ही Board द्वारा Original Certificate Issue होता है |
STET Certificate कितना दिन बाद मिलता है
आम तौर पे Result के 2 से 4 महिना के बाद ही मिलता है कभी कभी तो 3 से 6 महिना भी लगा देते है ये लोग ये आपको बता दे की पूरी की पूरी Board के schedule पे भी निर्भर करता ही | और STET Certificate न मिलने का मतलब ये नहीं है की आप इसके लिए Eligible नहीं है आप बिल्कुल Eligible है |
STET Certificate मिलने का समय
| काम से कम | 2 से 4 महिना |
| ज्यादा से ज्यादा | 3 से 6 महिना |
बहुत सारे स्टूडेंट्स का सवाल रहता है की क्या हमारे पास STET Original Certificate नहीं है तो क्या करे TRE-4 अप्लाइ कर सकते है की नहीं तो वैसे स्टूडेंट्स को बता दे की आप बिल्कुल भी भी परेशान मत होना अगर Board STET Original Certificate निकाल देती है उससे पहले तो ठीक है वरना आप web copy से भी फॉर्म अप्लाइ कर सकते है |
STET Original Certificate कब जरूरी पड़ेगी
ज्यादातर आप अगर कोई भी exam देते है तो उसमे उतना अरिजनल की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन जब आपका जॉइनिंग हो तब उस समय Documents Verification के टाइम या फाइनल जॉइनिंग के टाइम इसका जरूरी पड़ती है | तब तक अगर cetificate या जाता है तो कोई प्रॉब्लेम नहीं है अगर उस समय certificate मे देरी हुआ तब BPSC अक्सर टाइम देता है तो इसके लिए आप एकदम परेशान नहीं होईए क्यू के पहले भी बहुत बार आइस हो चुका है |
STET Original Certificate : Requirement Documents
- STET रिजल्ट
- ऐड्मिट कार्ड
- आधार कार्ड
- 10th सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जाती सर्टिफिकेट
- अड्रेस सर्टिफिकेट
- ऐप्लकैशन फॉर्म
Note: – ये सभी डॉक्युमेंट्स सेल्फ अटेस्टिड होना चाहिय |
Stet Original Certificate नहीं होने पे कोई रिस्क है क्या
दोस्तों आपको बता दे की आइस कोई भी रिस्क नहीं है web copy valid माना जाता है अरिजनल सर्टिफिकेट लेटर लेने टाइम चेक होता है इसलिए आपलोग बिल्कुल भी परेशान नहीं हो |
STET Original Certificate कैसे मिलेगा
- BSEB की ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होती है |
- जिला वार सर्टिफिकेट विवरण की सूचना दी जाती है |
- उम्मीदवार को अपने जिले एजुकेशन ऑफिसर या डिसटीब्यूशन सेंटर जाकर लाना होता है |
- जरूरी दस्तावेज दिखाकर ओरिजिनल सर्टिफिकेट दिया जाता है |
- इसलिए आप लोग जाए तो ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेकर ही जाए |
Important Link
| Agriculture supervisor requirement 2025 | Click Here |
| Data Entry Operator Job 2026 | Click Here |
| RRB Railway Technician Exam Date 2026 | Click Here |
| Join Telegram for fast update | Join Telegram |
| Visite My Youtube Channel | Watch |
| Follow On Instagram | Follow |
निष्कर्ष (Conclusion )
अगर अपने स्टेट पास कर लिया है, तो
- ओरिजिनल सर्टिफिकेट 3 से 6 महीना में आने की पूरी संभावना होती है |
- तब तक आप वेव कॉफी से भी अपना काम चला सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं |
- ऑफिशल वेबसाइट के लिए बीएसईबी की वेबसाइट पर आप लोग नजर रखें अगर कोई भी अपडेट आता है तो वहां से जाकर आप चेक कर सकते हैं|
FAQ – STET Certificate Original
- स्टेट का ओरिजिनल सर्टिफिकेट कब तक आएगा |
- आमतौर पर रिजल्ट घोषित होने के तीन छह महीने के भीतर ओरिजिनल सर्टिफिकेट जारी होता है |
- अगर ओरिजिनल सर्टिफिकेट देर से आता है तो क्या होगा |
- घबराने की जरूरत नहीं है तब तक web copy स्कोर कार्ड से आवेदन कर सकते हैं |
- स्टेट सर्टिफिकेट कौन जारी करता है |
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी और जिला शिक्षा कार्यालय |
- ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज चाहिए |
- स्टेट एडमिट कार्ड रिजल्ट प्रिंट आउट वैलिड फोटो आईडी तो पासवर्ड साइज फोटो |
- क्या BSEB TRE-4 में web copy से फॉर्म भर सकते हैं |
- हां ओरिजिनल सर्टिफिकेट मिलने तक पर कॉपी वैलिड होती है |
- स्टेट सर्टिफिकेट लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है |
- आमतौर पर नहीं डिस्टिक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा सर्टिफिकेट वितरण की सूची दी जाती है |
- क्या स्टेट सर्टिफिकेट घर पर भेजता है |
- नहीं इसे आम तौर पर डिस्टिक एजुकेशन ऑफिसर सेंटर से लेना होता है |
- स्टेट स्कोरकार्ड और सर्टिफिकेट में क्या अंतर है |
- स्कोर कार्ड केवल मार्क्स क्वालीफाइंग स्टेटस दिखाता है ओरिजिनल सर्टिफिकेट वैधता और सरकारी प्रक्रिया के लिए जरूरी होता है |
- क्या स्टेट पास होने पर तुरंत टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- हां वेव कॉफी स्कोर कार्ड से आवेदन करना मान्य है |
- स्टेट सर्टिफिकेट खो जाने पर क्या करें
- डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर बीएसईबी से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं
नमस्ते! मेरा नाम Md Jishan Ahmad है।
मैं पिछले 2 वर्षों से नियमित रूप से आर्टिकल लेखन कर रहा हूँ।
मुझे Technology, Education, Career, Government Jobs, Exams और Digital Updates से जुड़ा कंटेंट लिखने में विशेष रुचि है। मेरा काम students और job seekers को सही, आसान और भरोसेमंद जानकारी देना है, ताकि वे बिना किसी confusion के सही निर्णय ले सकें।
मैंने BCA और MCA की पढ़ाई पूरी की है, जिससे मुझे Computer Science, Programming और Web Technology की अच्छी समझ है। यह technical knowledge मुझे online information को सही तरीके से समझने, verify करने और सरल भाषा में प्रस्तुत करने में मदद करती है।
मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को clear, accurate और useful information मिले, जिस पर वे भरोसा कर सकें।

