Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026: बड़ी खुशखबरी RSSB ने 1100 पदों पर जारी किया बड़ी भर्ती , आवेदन 13 जनवरी से

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026
Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026  को लेकर राजस्थान के युवाओं में बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन। (RSSB ) ने 1100 पदों पर भर्ती निकाली है जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसका आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू होकर 11 फरवरी 2026 तक रहेगी।यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसलिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन कहीं जाने की जरूरत नहीं है जो भी उम्मीदवार कृषि विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं या सपना था उसके लिए आया एक बहुत अच्छी भर्ती है नीचे इस भर्ती का पूरी जानकारी दिया गया हुआ है आप आसान भाषा में समझ सकते हैं

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026: Overview

Requirement Agriculture supervisor requirement 2025
Organisation name Rajasthan Staff Selection Board
Post name Agriculture supervisor
Total post 1100 post
Job location Rajasthan
Short notification July 2025
Official website rssb.rajasthan.gov.in
Apply Mode Online
Detail notification Release

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026 Notification

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी ने बताया है कि राजस्थान सुपरवाइजर भर्ती का नोटिफिकेशन 6 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा इस भर्ती के तहत एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पद पर भारी मात्रा में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026 Important  Date

फार्म 13 जनवरी 2026 से शुरू कर दिए जाएंगे एग्रीकल्चर सुपरवाइजर फॉर्म भरने के लास्ट डेट आपको बता दें 11 फरवरी 2026 रहेगा।

Starting Apply Date 13 January 2026
Last Date Of Apply 11 February 2026

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026 : Qualification & Age Limit

जिन भी उम्मीदवारों ने कृषि विषय से 12th पास किया हो अथवा एग्रीकल्चर बीएससी से या बीएससी से हॉर्टिकल्चर की डिग्री प्राप्त की हो वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं 1 जनवरी 2027 के आधार पर आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए इसके अलावा आपको बता दे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतर आयु सीमा में भी छूट मिल गई है जिसके जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026: Age Limit

Minimum Age Limit 18 Year
Maximum Age Limit 30 Year

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026: Form Fee

योग्य उम्मीदवारों को उसके कैटेगरी के अनुसार से उसका पैसा लगेगा जो कि नीचे दिया गया है आप लोग देख सकते हैं जनरल ओबीसी का ₹600 लगेगा ईडब्ल्यूएस एससी एसटी पीडी ओबीसी को ₹400 लगेगा

General / OBC ( Creamy Layer) ₹600
EWS, SC, ST, PwD, OBC (Non-Creamy Layer) ₹400

How to Fill Form of Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026

जो भी योग्य उम्मीदवार आवेदन शुरू से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि तक राजस्थान पोर्टल और एसएसओ पोर्टल से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए कुछ प्रक्रिया है जो आप फॉलो कर सकते हैं

  • रिक्रूटर पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए रिक्रूटर recruitmentrajsathan.gov.in पर जाए
  • उसके बाद नीचे स्क्रॉल करे Agriculture Supervisor 2026 के सामने  Apply Now  पे क्लिक करे |
  • उसके बाद अपना SSO ID और Password डालकर लॉगिन करे |
  • पोर्टल पे लॉगिन होने के बाद फिर से Apply  पे क्लिक करे |
  • अब आपके सामने Agriculture Supervisor का फॉर्म आएगा खुल कर |
  • मांगी गई सभी जानकारी और अपने दस्तावेजों की जानकारी दे और अपलोड करे|
  • सभी जानकारी भरने के बाद Application preview खुलेगा |
  • सभी जानकारी को जांच कर के Final  Submit बटन पर क्लिक कर दे |

Note: – जो भी स्टूडेंट्स OTR  कर रखा है केवल वही आवेदन कर सकते है इसलिए उम्मीदवार सबसे पहले अपना OTR रेजिस्ट्रैशन कर OTR फीस जमा कर दे

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitments 2026: Apply Link

Agriculture Supervisor Detailed Notification Click Here
Apply Link Soon
Fast Update के लिए जॉइन करे Telegram चैनल को Join Telegram 

Some Important Link

Data Entry Operator work from home Apply Now
RRB Railway Exam Date Released Check 

Q1. राजस्थान ऐग्रिकल्चर भर्ती 2026 का Notification कब जारी हुआ था ?

इस भर्ती का notification 6 जनवरी 2026 को राजस्थान के कर्मचारी के द्वारा किया गया था |

Q2. Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026 का आवेदन कब स्टार्ट हुआ था ?

अनलाइन आवेदन 13 जनवरी 2026 से सुरू होगा और 11 फरवरी 2026 तक आवेदन किया जाएगा |

Q3. इस भर्ती मे कुल कितने पोस्ट है ?

इस भर्ती मे कुल 1100  पोस्ट है

Conclusion: 

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2026 एक सुनहरा अवसर है उन युवाओ के लिए जो कृषि विभाग मे सरकारी नौकरी करना चाहते है |

  • इस भर्ती मे कुल 1100 पद है |
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह अनलाइन है |
  • आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार ₹400 से ₹600 है |
  • अगर आप भी अपना करिअर बनाना चाहते है तो जरूर अप्लाइ करे

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top